राष्ट्रीय (16/05/2010)
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में दो की मौत, दर्जनों घायल
नई दिल्ली 16 मई । ट्रेन खुलने के आखिरी समय में प्लेटफार्म बदलने से आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ गच गई। जिसमें दो यात्री की मारे जाने की खबर है जबकि दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। बिहार जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति को पहले प्लेटफार्म नंबर 12 पर ले जाया गया। फिर खुलने के आखिरी समय में उस ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर 13 से रवाना होना था। यात्री प्लेटफार्म नंबर 12 पहुंचने के लिए धक्का मुक्की करने लगे। देखते-देखते प्लेटफार्म पर भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में एक महिला और बच्चे की मौत हो गई है। जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये है। पुलिस को सूचना मिलने पर आनन फानन में बचाव दल पहुंचे। तब तक काफी लोग घायल हो चुके थे। अधिकारियों ने कहा कि मृतक महिला की उम्र 35 वर्ष है और वह बहादुरगढ़ की रहने वाली है। घटना में मरे 10 वर्ष के बच्चे की अभी पहचान नहीं हुई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि दो रेलगाड़ियां- संपर्क क्रांति और विक्रमशिला दोपहर पौने तीन बजे प्लेटफार्म संख्या 12 एवं 13 से रवाना होने वाली थीं। आखिरी समय में दोनों ट्रेनों के प्लेटफार्म बदल दिए गए जिससे लोग भ्रमित हो गए। रेल मंत्री ममता बनर्जी ने नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ की उच्च स्तरीय जांच की घोषणा करते हुए हताहतों के लिए मुआवजे का ऐलान किया। रेल मंत्रालय सूत्रों ने यहां बताया कि नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ में मरने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों हुए व्यक्तियों को 50-50 हजार रुपए तथा मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 15-15 हजार रुपए का मुआवजा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि रेल मंत्री ने घटना पर हार्दिक शोक व्यक्त करते हुए घायलों के इलाज का समुचित प्रबंध करने का भी निर्देश दिया। |
Copyright @ 2019.