राष्ट्रीय (16/05/2010)
राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान दिल्ली में स्कूल,कालेज बंद रहेंगेः मुख्यमंत्री
नई दिल्ली 16 मई। राष्ट्रमंडल खेलों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए योजना बना रही है। राष्ट्रमंडल खेलों के सफल अयोजन के लिए सरकार द्वारा की गई एक बैठक में दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए कर्ठ बिन्दुओं पर विचार किया गया। दिल्ली में सबसे ज्यादा वायू प्रदूषण है। इससे निजात के लिए सरकार ने कहा है कि खेल के दौरान कोयले से चलने वाली बिजली घर को बंद किया जा सकता है। सरकार ने चिंता जताई है कि खेल के दौरान वायु प्रदूषण के बढ़ने की संभावना ज्यादा है। क्योंकि उस दौरान दिल्ली में गाड़ियों की संख्या बढ़ जाएगी। मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा है कि दिल्ली में प्रतिदिन दस लाख गाड़ियां अन्य राज्यों से आती है। जिससे दिल्ली मंे वायू प्रदुषण लगतार बढ़ता जा रहा है। जबकि खेल के दौरान अन्य राज्यों से आने वाली गाड़ियों की संख्या में और बढेगी। राज्य सरकार ने कहा है कि एक ऐसी व्यवस्था करने की जरूरत है जिससे अन्य राज्यों से आने वाले वाहन दिल्ली में प्रवेश किये बिना ही एक्सप्रेस मार्ग से बाहर निकल जायें। उन्होंने यह भी कहा है कि दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच का जिम्मा पड़ोसी राज्य निभाएं। क्योंकि दिल्ली में यह करना संभव नहीं है। गाड़ियों की प्रदूषण सं संबंधित जांच कर ही पड़ोसी राज्य दिल्ली में गाड़ियों के प्रवेश करने पर मंजूरी दें। अगर किसी वाहन में प्रदूषण से संबंधित किसी तरह की खराबी पाई जाती है तो उन वाहनों के दिल्ली में प्रवेश से पूर्व अपनी राज्य की सीमा पर ही रोक लें। राज्य सरकार ने कहा है कि इस संदर्भ में पड़ोसी राज्यों से बात की जाएगी। अधिकारियों को प्रदूषण से संबंधित नियमों को कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि खेल के दौरान दिल्ली के सारे स्कूल बंद रहेंगे। वहीं कोयले से चलने वाली बिजलीघरों को बंद करने संबंध में अभी विचार किये जा रहे है। |
Copyright @ 2019.