नई दिल्ली13 मई। प्रधाननमंत्री मनमोहन सिंह ने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को भारत आने का न्योता दिया है। उन्होंने कहा है भारत ब्रिटेन के साथ आपसी संबंधों के और मजबूत करना चाहता है। कैमरन ने भी गर्मजोशी भरे अंदाज में भारत के साथ सामरिक रिश्तों में और मजबूती लाने की बात कही है। टेलीफोन पर करीब दस मिनट दोनों देशों के बीच नेतओं के बीच कई सामरिक मुद्दों पर वार्ता हुई और वैश्विक अर्थव्यवस्था को और विस्तार देने की बात कही। कैमरन ने पहल बार 2006 में भारत दौरे पर आये थे जब वह कंजरवेटिव पार्टी के नेता का पद संभाले थे। दोनों प्रधानमंत्रियों ने सामरिक संबंधों को और प्रगाढ़ करने का संकल्प लिया है। मनमोहन सिंह ने कैमरन को भारत आने का जब न्योता दिया है तो कैमरन ने इसे स्वीकार कर लिया है। लेकिन वह कब भारत दौरे पर आएंगे इसके बारे में उन्होंने अभी कुछ नहीं बताया। |