राष्ट्रीय (11/05/2010)
15 जुलाई को पाकिस्तान जाएंगे विदेश मंत्री एसएम कृष्णा
इस्लामाबाद 11 मई। भारत के विदेश मंत्री एसएम कृष्णा को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने आमंत्रित किया है। विदित हो कि इससे पूर्व दोनों देशों के प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह और यूसुफ रजा गिलानी के बीच थिम्पू में आयोजित शार्क शिखर सम्मेलन में औपचारिक वार्ता हुई थी। उसी वार्ता के मद्देनजर विश्वास बहाली और सामरिक हितों से जुड़ी मुद्दों पर बातचीत के लिए पकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद कुरैशी ने भारत के विदेश मंत्री को आमंत्रित किया है। पाकिस्तान के इस आमंत्रण को भारत ने सहज कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक भारतीय विदेश मंत्री एसएम कृष्णा 15 जुलाई को पाकिस्तान दौरे पर जाएंगे। दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच आज टेलीफोन पर बातचीत हुई है जिसमें पाकिस्तान ने द्विपक्षीय वार्ता के लिए भारत के विदेश मंत्री को आमंत्रित किया है। टेलीफोन पर पारस्परिक हितों से जुड़ी कई मुद्दों पर बातचीत हुई है। उल्लेखनीय है कि थिंपू शार्क शिखर सम्मेलन में मनमोहन सिंह और यूसुफ रजा गिलानी ने विदेश स्तर पर या विदेश सचिव स्तर पर मुलाकात एवं वार्ता पहल करने की बात कही थी। इस वार्ता का संकेत यही दे रहा है कि आतंकवाद एवं कई सामरिक मुद्दों पर बातचीत के लिए दोनों देशों ने सहमति जताई है। उसी के अनुपालन पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने भारत के विदेश मंत्री एसएमकृष्णा को आमंत्रित किया है। |
Copyright @ 2019.