राष्ट्रीय (10/05/2010)
अब आदित्य संभालेंगे आर्सेलर-मित्तल की कमान !
नई दिल्ली 10 मई। दुनिया भर में मशहूर एवं सबसे बड़ी स्टील कंपनी आर्सेलर-मित्तल का अगला उत्तराधिकारी कौन होगा। इस बात को लेकर आर्सेलर के मुखिया लक्ष्मी निवास मित्तल खासे गंभीर हैं। मित्तल 15 जून को 60 साल के हो जायेगे। अब वह इस पूरे साम्राज्य को चलाने के लिए एक उत्तराधिकारी की तलाश कर रहे हैं। मित्तल इस स्टील साम्राज्य को चलाने के लिए अपने बेटे की ताजपोशी करना चाह रहे हैं। उनका मानना है कि आदित्य मित्तल में नेतृत्व क्षमता है और मुझे उम्मीद है कि वह इस कंपनी को अच्छी तरह से नेतृत्व करेगा। अरबपति लक्ष्मी मित्तल का मानना है कि अब तक उसे जो भी कार्य दिया गया है वह ईमानदारी पूर्वक निभाया है। अमेरिका के पेनसिलवेनिया विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र से ग्रेजुएट आदित्य मित्तल फिलहाल कंपनी के सीएफओ पद पर कार्यरत हैं और उनमं प्रबंधन क्षमता पर काफी पकड़ है। लक्ष्मी मित्तल ने कहा है कि आदित्य के नेतृत्व दिये जाने का अंतिम फैसला बोर्ड को तय करना है। आर्सेलर-मित्तल दुनिया की सबसे बड़ी स्टील निर्माण कंपनी है और दुनिया के 65 देशों में इसका कार्यक्षेत्र है। उल्लेखनीय है तत्कालीन समय में 32 अरब डालर की कंपनी आर्सेलर में विलय के सौदे में लक्ष्मी मित्तल की बहुत बड़ी भूमिका है और आज कंपनी का कुल कारोबार 65 अरब डालर का है। लक्ष्मी मित्तल में माना की प्रबंधन और निर्देशक मंडल में उनकी भागीदारी है फिर भी आदित्य मित्तल को नेतृत्व देने के लिए बोर्ड आफ डायरेक्टर की आम सहमति जरूरी है। |
Copyright @ 2019.