राष्ट्रीय (10/05/2010)
पाकिस्तान आतंकवाद का सुपर मार्केट: न्यूजवीक
न्यूयार्क 10 मई। न्यूजवीक ने पाकिस्तान को आतंकवाद का सुपर मार्केट करार दिया है। पत्रिका के संपादकीय में कहा गया है कि पाकिस्तान में लश्कर-ए-तयबा, अल कायदा समेत दर्जनों आतंकी संगठन सक्रिय है। उन संगठनों को धन व हथियार आसानी से उपलबध हो रहे हैं। इतना ही नहीं उन आतंकवादी संगठनों पर पाक सरकार नियत्रण कर पाने में असमर्थ है। ब्रिटेन सराकर के अनुमान के मुताबिक देश दुनिया में जितनी आतंकवादी साजिशों का पर्दाफाश हुआ है उनमें 70 फीसदी के तार पाकिस्तान से जुड़े पाये गये। ऐसे में कहा जा सकता है कि पाकिस्तान आतंकवादियों के लिए मुख्य ठिकाना बना हुआ है। न्यूजवीक के संपादक फरीद जकारिया का मानना है कि पाकिस्तान में जेहाद की विचारधारा अब भी फल फूल रही है। उन्होंने अपने संपादकीय में लिखा है कि जेहादियों को पाक सरकार का समर्थन भी मिला है यही कारण है कि आतंकवादी पाकिस्तान में अपना एक मजबूत और सुरक्षित ठिकाना बना लिया है। आज भी पाकिस्तान में राजनीतिक, सामाजिक शैक्षणिक विचारधारा की जगह जेहादी विचारधारा युवाओं के मन में है। जकारिया का मानना है कि अंतर्राष्ट्रीय दवाब में पाकिस्तानी सेना आतंकवाद के खिलाफ वहां की सेना ने सख्त कार्रवाई की है लेकिन वहां के जनरलों की भूमिका ही संदिग्ध है। इससे पाकिस्तान में आतंकवाद की जड़े और गहरी होती जा रही है। जकारिया ने पाकिस्तानी सेना के बारे में कहा है कि वहां की सेना मानवीय हितों की अनदेखी करती है और पड़ोसी देशों के साथ उसके व्यवहार कभी मैत्रीपूर्ण नहीं रहे। जब तक सेना अपने इस व्यवहार में बदलाव नहीं लाएगी। पड़ोसी देशों जैसे भारत अफगानिस्तान, श्रीलंका आदि देशो के साथ उसके मैत्री रिश्ते नहीं कायम होंगे तब तक पाकिस्तान आतंकवाद का अड्डा बना रहेगा। |
Copyright @ 2019.