राष्ट्रीय (09/05/2010) 
मंझोले उद्योगों को 30 फीसदी कम दामों पर अब मिलेंगे कोयले
नई दिल्ली 9 मई। सरकार मंझोले स्तर के उद्योग एवं कंपनियों को सस्ते दामों पर कोयला देने की बात कही है। सरकार ने एक स्कीम जारी किया है जिसके जरिये वैसे उद्योग इंटरनेट निविदा के तहत कोयला खरीद सकते हैं। एक बात और है कि सरकार निविदा के प्रति उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए इस तरह की स्कीम चलाई है। सरकार ने एक स्कीम तैयार की है जिसके जरिये बाजार से 30 फीसदी कम दाम रखे गये हैं। सरकार के इस फैसले से ग्लास, सीमेंट, स्टील, आयरन एवं रसायन उद्योग को फायदा होगा। वह बाजार भाव से 30 प्रतिशत कम दामों पर कोयला को खरीद सकता है। इस संदर्भ  में कोयला मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल ने कहा है कि मेरी कोशिश यही है मझोले स्तर के उद्योगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा दी जाये जिससे वह अपने उत्पादन का विस्तार कर सके। इसी कड़ी में सरकार ने एक स्कीम निकाली है जिसके तहत वह एक साल के लिए बाजार के भाव से 30 फीसदी कम पर कोयला ले सकेंगे। गत सप्ताह कोल इंडिया लिमेटेड की एक बैठक हुई थी उसमें यह बात रखी गई थी कि मझोलें स्तर के कई  उद्योगों को कोयला मिलने में ज्यादा परेशानी होती है। कोई वैसी व्यवस्था की जाये जिससे उन उद्योगो ंको समय पर तथा सुलभ तरीके से कोयला उपलबध कराया जा सके। कोयले की कीमत फिलहाल तय नहीं की गई है। लेकिन कहा गया है कि फिलहाल बाजार में कोयले की जो कीमत है उससे तीस फीसदी कम दाम पर मंझोले उद्योगों को कोयला मुहैया कराया जायेगा।  
Copyright @ 2019.