राष्ट्रीय (09/05/2010)
ललित मोदी ने बीसीसीआई को सारे दस्तावेज सौंपे
मुंबई 09 मई। आईपीएल के निलंबित कमिश्नर ललित मोदी ने आईपीएल टी-20 मैच से जुड़े सारे दस्तावेजों को बीसीसीआई को सौंप दिया है। बीसीसीआई ने कुछ दिन पूर्व उनसे उन सारे दस्तावेजों को सौंपने के लिए कहा था जिसकी जरूरतें आईपीएल के वित्तीय अनियमितता की जांच में जरूरी मानी जा रही थी। उन सभी दस्तावेजों में फ्रेंचाइजी टीमों के मालिक के करार, मीडिया करार, बोली दस्तावेज, लाइसेंस एवं टी-20 से जुड़े अन्य दस्तावेज शामिल हैं। मोदी ने बीसीसीआई के प्रशासनिक अधिकारी रत्नाकर शेट्टी को उन दस्तावेजों को सौंपा है। विदित हो कि आईपीएल टी-20 के तीसरे संस्करण के समापण के तुरंत बाद ही मोदी को बीसीसीआई ने निलंबित कर दिया था और वित्तीय अनियमितता को लेकर 15 में उन्हें जवाब देने के लिए कहा गया था। इस संदर्भ में मोदी का कहना है कि सोमवार को बीसीसीआई को उन सारे सवालों का जबाव दूंगा क्योंकि दस्तावेजों में छिपाने जैसा कुछ नहीं है। |
Copyright @ 2019.