राष्ट्रीय (09/05/2010)
मीडियाकर्मियों ने निरूपमा हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की
नई दिल्ली 09 अप्रैल। दिल्ली के एक प्रतिष्ठित अखबार में काम करने वाली युवा पत्रकार निरूपमा पाठक की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। कल जंतर मंतर पर कैंडिल मार्च मे बड़ी संख्या में मीडिया कर्मी, समाजसेवी एवं महिला संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर लोगों ने निरूपमा को श्रद्धांजलि दी। जन संचार के पूर्व शिक्षकों ने निरूपमा की निष्पक्ष जांच की मांग की। न्याय अभियान चलाने वाले आनंद प्रधान ने कहा है कि कोडरमा की पुलिसिया कार्रवाई में जरूरी नहीं है कि जांच निष्पक्ष हो। उन्होंने कहा है कि अब तक की कार्रवाई से नहीं लग रहा है कि निरूपमा पाठक की हत्या के कारणों की सच्चाई सामने आ पाएगी। इसलिए इसकी निष्पक्ष जांच सीबीआई से ही संभव है। कैंडिल मार्च में शामिल लोगों का कहना है कि हो सकता है कि पुलिस दबाव में काम कर रही है। जबकि प्रेस क्लब आॅफ इंडिया के महासचिव पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ ने कहा है कि पुलिस की जांच में अगर निष्पक्षता नहीं आई तो आंदोलन को तेज कर इस घटना की सीबीआई से जांच की मांग की जाएगी। |
Copyright @ 2019.