राष्ट्रीय (08/05/2010)
परवेज मुशर्रफ ने आगामी चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की
इस्लामाबाद 8 मई। पाकिस्तान के पूर्व सेनापति एवं राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ने पुनः राजनीति में लौटने का मन बनाया है। उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में पुनः राजनीति में लौटने की इच्छा जताते हुए कहा है कि हो सके तो आगामी अगले आम चुनाव में मैं पाकिस्तान की सक्रिय राजनीति का हिस्सा बन जाउं। गौरतलब है कि पाकिस्तान में राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद ज्यादातर उन्होंने अपना समय विदेशों में ही बिताया है। अब उनका मानना है कि देश की राजनीति को एक स्पष्ट दिशा देने की जरूरत है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान की वर्तमान सरकार पाकिस्तान को किस दिशा में ले जा रही है यह समझ से परे है। उनका मानना है कि आतंकवाद और देश की राजनीतिक अस्थिरता पाकिस्तान के विकास में सबसे बड़ा रोड़ा है। वर्तमान की सरकार इन दोनों से निपटने में अब तक विफल रही है। अब ऐसा लगता है कि देश के हित के लिए मुझे पुनः सक्रिया राजनीति का हिस्सा बनना पड़ेगा। उन्होने कहा है कि मैने निर्णय किया है कि मुझे किस्मत आजमाने के लिए चुनाव में उतरना है। |
Copyright @ 2019.