राष्ट्रीय (08/05/2010) 
सांसदों के वेतन पांच गुणा ब़ढ़ाने की सिफारिश
नई दिल्ली 08 मई। सांसदों के लिए खुशखबरी। सरकार वेतन बढाने पर विचार कर रही है। वह भी छोटी-मोटी नहीं बल्कि वेतन में अभूतपूर्व वृद्धि करने पर विचार कर रही है। संसद की समिति ने लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार और राज्यसभा अध्यक्ष हामिद अंसारी को रिपोर्ट सौंप दी गई है। इस बार समिति ने वेतन में पांच गुणा वृद्धि पर सिफारिश की है। वर्तमान मंें सांसदों का वेतन 16 हजार है। अगर वेतन में पांच गुणा वृद्धि के प्रस्ताव पर मुहर लग जाती है तो एक सांसद को 80 हजार रूपये वेतन मिलेंगे। इसके पीछे संयुक्त संसदीय समिति का मानना है कि सांसदों का वेतन भारत सरकार के सचिवों के वेतन से अलग होना चाहिए। 80 हजार रूपये किये जाने पर भारत सरकार के सचिव रैंक के अधिकारियों को मिलने वाले वेतन से अधिक हो जायेगा। विदित हो कि दस साल पूर्व सांसदों के वेतन में बढ़ोत्तरी की गई थी। अब सरकार सीधे पांच गुणा वेतन बढ़ाने पर विचार कर रही है। संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा है कि समिति द्वारा प्रस्तावित बढ़ोत्तरी को उचित मानते हुए सरकार ने ऐसा प्रस्ताव रखा है। फिलहाल यह लोकसभा में प्रस्तावित है। उनका कहना है कि इस प्रस्तावित वेतन को लेकर सांसदों की ओर से कोई दबाव नहीं है।
Copyright @ 2019.