राष्ट्रीय (04/05/2010)
टाटा की नैनों को टक्कर देगी की बजाज की लखटकिया कार
नई दिल्ली 04 मई। टाटा की लखटकिया कार नैनों को टक्कर देने के लिए बजाज ने भी लखटकिया कार मार्केट में उतारने की घोषणा की है। बजाज फ्रांस की कार कंपनी रेनो साथ मिलकर सस्ती कार बाजार में उतारने का फैसला किया है। दोनों कंपनियों ने उस कार की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 2500 डालर रखने पर विचार किया है। बजाज आटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने नई दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि इस प्रस्तावित कार के लिए कीमत निर्धारण एवं कई मुद्दों पर कंपनियां के बीच सहमति हो चुकी है। कोशिश अब यही है कि जल्द से जल्द इस परियोजना को साकार रूप दिया जाये। उम्मीद यही थी कि इस साल के अंत तक इस कार को बाजार में उतार दिया जायेगा लेकिन कई कारणों विलंब होने के बाद अब इस प्रस्तावित कार को 2012 के अंत तक या 2012 के बाद ही बाजार में उतर पाएगी। यह कार टाटा की नैनों कार को टक्कर देगी। हालांकि पिछले साल ही फ्रांस की कंपनी रैनों सीईओं ने बाजाज के साथ सभी समझौते पर हस्ताक्षर कर दिये थे। समझौते के अनुसार कार की डिजाइन, निर्माण, बिक्री का काम बजाज के जिम्मे सौपा गया है जबकि कार की मार्केटिंग का जिम्मा रैनो-निसान के पास है। इस प्रस्तावित योजना के लिए रेना-निशान और बजार की जुगलबंदी टाटा की नैनों को कितना टक्कर दे पाती है यह देखने वाली बात होगी। हालांकि रेनो के सीईओ कार्लोस ई मोश्न का मानना है कि बाजार में इसकी मांग नैनों से ज्यादा होगी। |
Copyright @ 2019.