राष्ट्रीय (04/05/2010)
आईसीआईसीआई में 7000 कर्मचारियों की भर्ती की योजना
मुंबई 04 मई। निजी कंपनियांे पर से मंदी का साया धीरे- धीरे हटने लगा है। कई निजी कंपनियों ने घोषणा की है कि अब वह पूरी तरह से मंदी के चंगुल से बाहर है। मंदी के दौरान कई कंपनियों से बेहिसाब कर्मचारी हटाये गये थे और गिने चुने कर्मचारियों के बल पर ही कंपनी सारे काम को अंजाम दे रही थी। लेकिन उन कंपनियों का मानना है कि परिस्थितियां अब बदल चुकी है अब कंपनियों में भर्ती के द्वारा पुनः खुल गये हैं। कल देश के प्रमुख निजी बैंकों में शुमार आईसीआईसीआई बैंक ने कहा है कि मौजूदा वित्त वर्ष में कंपनी कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि करने पर विचार कर ही है। प्रबंधन 7000 नये कर्मचारियों की नियुक्ति पर विचार किया है। आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक चंदा कोचर ने कहा है कि प्रबंधन ने मौजूदा कर्मचारियों को बोनस और लाभ देने का फैसला किया है। कोचर के अनुसार मौजूदा वित्तीय वर्ष में 5000 से 7000 तक लोगों की नियुक्ति की जा सकती है। आईसीआईसीआई देश का पहला निजी बैंक है जिसके देश भर में 20000 शाखाएं हैं। इस साल कंपनी प्रबंधन और शखाएं और एटीम ब्रांच खोलने की योजना बना रही है। चंदा कोचर ने कहा है कि ग्राहकों में आईसीआईसीआई के प्रति ग्राहकों में बनी विश्वसनीय छवि को हम हमेशा बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। |
Copyright @ 2019.