राष्ट्रीय (03/05/2010) 
पत्रकार निरूपमा पाठक की मौत की जांच में जुटी पुलिस


कोडरमा 3 मई। दिल्ली के एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र मे कार्यरत निरूपमा पाठक की मौत के संबंध में स्थानीय पुलिस ने उनके माता-पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। विदित हो कि निरूपमा पाठक ने अपने सहपाठी से अंतर्जातिय विवाह करने के मसले पर अपने परिवार की सहमति लेने कोडरमा गई थी। लेकिन वह पुनः लौटकर दिल्ली नहीं आई वह अपने कमरे में फांसी पर लटकी हुई मृत पाई गई। लोगों का मानना है कि उनकी हत्या कर उन्हें फांसी पर लटका दिया गया हैं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यह खुलासा हुआ कि निरूपमा की हत्या गला दबाकर की गई है। पुलिस इस रिपोर्ट के बाद जांच में जुट गई है। इस संदर्भ में पूछ ताछ के लिए पुलिस ने सबसे पहले उनके माता-पिता को कस्टडी में लिया है। उल्लेखनीय है कि निरूपमा पाठक दिल्ली में आईआईएमसी में पढ़ने के दौरान ही एक लड़के से प्रेम करती थी। आईआईएमसी से निकलने के बाद दोनो ही मीडिया संस्थानों में कार्य करने लगे। कैरियर संवर जाने के बाद दोनों ने शादी का विचार किया। निरूपमा के नजदीकी साथियों का कहना है कि वह अपने माता से शादी के लिए सहमति लेने गई थी। इस मौत के पीछे कहीं न कहीं अंतर्जातिय विवाह का मामला है। इस मौत के कारणों को जानने के लिए पुलिस उनके माता पिता से पूछ ताछ कर रही है।  लेकिन अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि निरूपमा की हत्या क्यों की गई। 

 

Copyright @ 2019.