राष्ट्रीय (03/05/2010) 
यौन शोषण के आरोप में कर्नाटक के खाद्व एवं आपूर्ति मंत्री का इस्तीफा

बेंगलूरू 2 मई। कर्नाटक में आज देखते देखते सियासी माहौल गर्म हो गया । एक समचार पत्र में प्रकाशित राज्य के खाद्व एवं आपूर्ति मंत्री के खिलाफ यौन शोषण की खबर के बाद विपक्ष द्वारा किये जा रहे हंगामे के बाद मंत्री हरातालु हालप्पा ने आज इस्तीफा दे दिया । प्रकाशित खबर में कहा गया था कि हालप्पा ने अपने मित्र की पत्नी के साथ गलत व्यवहार किया है। मंत्री के मित्र ने उनपर आरोप लगाया है कि उन्होंने मेरी पत्नी के साथ मेरी अनुपस्थिति में दुवर््यवहार किया है। अपने उपर लगाये गये यौन षोशण के आरोप पर बिना विरोध किये हालप्पा ने मुख्यमंत्री  बी.एस. येदियुरप्पा को इस्तीफा सौंप दियां है। हालप्पा भाजपा सीट से जीतकर आये हे। उन्होंने इतना जरूर कहा कि इन सारे हालातों के पीछे किसी न किसी का जरूर हाथ है। हालांकि मंत्री ने अपने उपर लगाये गये आरोप से इनकार नहीं किया है।  
 

Copyright @ 2019.