राष्ट्रीय (03/05/2010)
सोमवार को होगा कसाब का हिसाब
मुंबई 2 मई । मुंबई हमले में पकड़े गए एकमात्र जीवित आतंकवादी अजमल आमिर कसाब की किस्मत का फैसला कल हो जायेगा। पाकिस्तान के इस नागरिक पर आतंकवादी संगठन लष्कर ए तैयबा के सहयोग से मुंबई के ताजहोटल में ठहरे 166 लोगों की हत्या ओर 304 लोगों को घायल करने का आरोप है। इस आतंकवादी हमले में 25 विदेषी लोग भी मारे गये थे। कसाब के अलावा उसके सहयोगी दो भारतीय फहीम अंसारी और सबाउद्वीन अहमद के भी किस्मत का फैसला कल ही होगा। फहीम अंसारी और सबाउद्दीन अहमद पर मुंबई हमले की साजिष रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इन दोनों ने ही हमले की बैकग्राउंड तैयार की थी और होटल के नक्षे को लष्कर के पास भेजा था। इस हमले की जांच में अमेरिकी खुफिया एजेंसी की बहुत बड़ी भूमिका रही है। एफबीआई ने भारत सरकार को वे दस्तावेज सौपे हैं जिसके तहत इस घटना की जांच कार्रवाई में तेजी आई। एफबीआई ने उन सारे सबूत इकट्टा कर भारत सरकार को दिये जिसके बल पर यह पक्के सबूत मिले की इस घटना के पीछे लष्कर का हाथ है। भारत में आतंकवादी पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं से बातचीत करते थे एवं उनसे दिषा निर्देष लेते थे। वायस ओवर प्रोटोकाॅल के तहत यह प्रमाण मिले की आतंकवादी पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों से मोबाइल के संपर्क में थे। ये तीनों आतंकवादी मुंबई के आर्थर रोड जेल में कैद है। उस जेल के आस पास अत्यधिक सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं और अंदर की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ी कर दी गई है। |
Copyright @ 2019.