राष्ट्रीय (01/05/2010)
सीट बंटवारे के मुद्दे पर टूटा कांग्रेस-तृणमूल गठबंधन
कोलकाता 01 अप्रैल। कोलकाता नगर निगम चुनाव के लिए सीटों को लेकर कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच गठबंधन टूट गया। दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर आपसी सहमति नहीं बन सकी। अब दोनों दलों ने अपने अपने उम्मीदवारों को उतारने की घोषणा की है। पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने आगामी चुनावों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की, जिसपर पार्टी आलाकमान ने अपनी मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस ने इससे पहले पार्टी के 115 उम्मीदवारों की घोषणा कर सिर्फ 25 वार्ड कांग्रेस के लिए और एक वार्ड अपनी सहयोगी पार्टी एसयूसीआई के लिए छोड़ दिया था। प्रदेश कांग्रेस ने तृणमूल की 25 सीटों की पेशकश को इनकार कर दिया था और इस बात पर जोर दिया था कि पार्टी को 51 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की इजाजत दी जाए। |
Copyright @ 2019.