राष्ट्रीय (01/05/2010)
अहमदीनेजाद को रोकने के लिए अमेरिकी सांसदो ने हिलेरी को पत्र लिखा
वाशिंगटन 01 मई। न्यूयार्क में अगले हफ्ते प्ररमाणु अप्रसार को लेकर संयुक्त राष्ट्र संघ का एक सम्मेलन होने वाला है। इस सम्मेलन में कई देशों के प्रमुख शिरकत करेंगे। लेकिन इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए उत्सुक ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद के प्रवेश को रोकने के लिए अमेरिका के रिपब्लिकन और डमोक्रेटिक सांसदों ने विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि अमेरिकी सरकार अहमदीनेजाद के प्रस्तावित अमेरिकी वीजा को जारी नहीं करे। विरोध करने वाले सांसदों के तर्क है कि अहमदीनेजाद का सम्मेलन में भाग लेना परमाणु हथियार का प्रसार रोकने लिए किये जा रहे प्रयासों के साथ मजाक होगा। सांसदों ने विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन से कहा है कि अमेरिका के पास अहमदीनेजाद के अनुरोध को ठुकराने का वैधानिक अधिकार है। इस पत्र पर हस्ताक्षर करने वालें सांसदों में रिपब्लिकन और डमोक्रेटिक के दर्जनों सांसद है। सांसदों ने कहा है कि परमाणु प्रसार का खतरा दुनिया में सबसे ज्यादा ईरान से है तथा ईरान एक नापाक इरादो वाला देश है। परमाणु मसले पर ईरान की भूमिका संदिग्ध है। सांसदों का मानना है कि इस सम्मेलन में अहमदीनेजाद के प्रवेश करने से सम्मेलन का उद्देश्य प्रभावित हो सकता है। ईरान का इतिहास वैश्विक हितों के खिलाफ रहा है और सम्मेलन में पहुंचकर वैश्विक हितों के मसले पर सहयोगियों के बीच अहमदीनेजाद दरार पैदा कर सकता है। उल्लेखनीय है कि इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए महमूद अहमदीनेजाद ने अमेरिकी सरकार से अनुरोध किया है। जिसपर अमेरिकी सरकार ने कहा है कि वीजा प्रक्रिया पर जांच चल रही है और अभी उसपर कोई फैसला नहीं किया गया है। लेकिन सांसदों के इस पत्र के बाद अमेरिकी सरकार गहन विचार करके ही कोई कदम उठाएगीं। |
Copyright @ 2019.