राष्ट्रीय (01/05/2010)
माधुरी गुप्ता 15 मई तक न्यायिक हिरासत में
नई दिल्ली 01 मई। भारत के गोपनीय सूचनाओं को पाकिस्तान के खुफिया एजेंसियों को देने के आरोप में भारतीय राजनयिक माधुरी गुप्ता को 15 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। माधुरी गुप्ता इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग में पदस्थापित थी और 23 अप्रैल को गोपनीय कानून के तहत दिल्ली बुलाकर उन्हें गिरफ्तार किया गया था। 53 वर्षीय माधुरी गुप्ता इस्लामाबाद में प्रेस और सूचना विंग में द्वितीय सेक्रेटरी के पद पर तैनात थीं। खुफिया एजेंसियों के हवाले से कहा गया है कि माधुरी गुप्ता कुछ अतिरिक्त कार्यों में रूचि दिख रही थी जिस कारण वह संदेह के दायरे में आ गई थी। भारतीय खुफिया एजेंसियों ने उनके तमाम कार्यों पर गहन निगरानी शुरू कर दी और प्राप्त निष्कर्षो से भारतीय विदेश मंत्रालय को अवगत करा दिया गया। खुफिया एजेंसियों ने माधुरी पर आरोप लगाया है कि वह गोपनीय दस्तावजों को पाकिस्तान के खुफिया एजेंसियों के हवाले करती थीं। आज तीस हजारी अदालत में मेट्रोपोलिटन मजिस्टेट के सामने गुप्ता को पेश किया गया और अदालत ने उन्हें 15 मई तक न्यायिक हिरातस में भेज दिया है। |
Copyright @ 2019.