राष्ट्रीय (01/05/2010)
13 दिन की न्यायिक हिरासत में एमसीआई अध्यक्ष केतन देसाई
नई दिल्ली 01 मई। घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष केतन देसाई को दिल्ली की एक अदालत ने 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। विदित हो कि कुछ दिन पूर्व सीबीआई ने केतन देसाई को घुस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पंजाब के एक मेडिकल कालेज को मानक आधार पर खरा नहीं उतरने के बावजूद रिश्वत लेकर उस कालेज को मान्यता दिलाने के सिलसिले में सीबीआई ने एक गुप्ता सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया था। केतन देसाई पर इस तरह के और भी कई आरोप हैं जिनमें उन्होंने रिश्वत लेकर बुनियादी सुविधाओं के अभाव के बावजूद ऐसे कई कालेजों को मान्यता दी है। देसाई के अलावा तीन अन्य को भी 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। देसाई ने अपनी जमानत को लेकर अदालत में एक याचिका दायर की है जिसकी सुनवाई 3 मई को होगी। |
Copyright @ 2019.