राष्ट्रीय (30/04/2010)
कारतूसों के कारोबार में सीआरपीएफ के दो जवान सहित छह गिरफ्तार
लखनऊ 30 अप्रैल। स्पेशल टास्क फोर्स की एक टीम ने सीआरपीएफ के दो जवानों को कारतूसों के कथित कारोबार में गिरफ््तार किया है। इसके अलावा इस कथित कारोबार में संलिप्त उत्तर प्रदेश पुलिस के तीन जवानों सहित छह को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से हजारों कारतूस, एवं असलहे बरामद किये गये। यह आशंका जाहिर की जा रही है कि इतनी संख्चा में असलहे और कारतूस किसी खास अंजाम के लिए कहीं भेजे जा रहे थे। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि असामाजिक तत्वो ंद्वारा इलाहाबाद के रास्ते किसी खास ठिकाने पर आपूर्ति के लिए कारतूस एवं असलहे भेजे जा रहे हैं। इसकी जांच एसटीएफ का सौप दिया गया। एसटीएफ की टीम ने रात में असलहों के साथ दो सीआरपीएफ के जवान सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के निशानदेही पर पुलिस ने इससे जुड़े कई लोगो ंके घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कई पुलिसकर्मियों के घर से कारतूस एवं खोखे बरामद हुए हैं। एक खुफिया विभाग के सूचना पर एसटीएफ ने इस काम को अंजाम दिया है । पुलिस विभाग ने आशंका जाहिर की है कि ये सभी कहीं न कहीं नक्सल गिरोह से जुड़े थे और नक्सली संगठनों को हथियार आपूर्ति में सहयोग करते थे। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है कि इन असलहों की आपूर्ति कहां की जा रही थी। |
Copyright @ 2019.