राष्ट्रीय (30/04/2010)
लालू ने जातीय आधार पर जनगणना कराने की मांग की
नई दिल्ली 30 अप्रैल। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने जनगणना सर्वे पर केन्द्र की साजिश कराद देते हुए कहा है कि पूरे देश में जातीय आधार पर जनगणना कराने की जरूरत है जिससे कि सभी जातियों को पता चले कि देश की सत्ता संचालन में उनकी क्या अहमियत है। उन्होंने कहा है कि कानून मंत्री ने पहले जातिगत आधार पर ही जनगणना कराने की बात कही थी। लेकिन किसी दवाब में आ जाने के कारण देश भर में सामान्य जनगणना सर्वे कराया गया है। जातिगत जनगणना के मसले पर विपक्ष का रूख सकारात्मक दिखता है। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने कहा है ने कहा है कि यह एक बहुत ही पेंचीदा मसला है सरकार को इस दिशा में कदम उठाने से पूर्व देश के सभी नेताओं से राय लेने की जरूरत है। क्योंकि जनगणना सर्वेक्षण में पारदर्शिता लाना जरूरी है। लालू प्रसाद यादव ने इस मसले पर सदन में व्यापक चर्चा कराये जाने की बात कही है। इस मसले पर लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार का कहना है कि यह सभी दलों के नेता के बीच आपसी समन्वय जरूरी है। सभी दल इस मुद्दें पर चर्चा के लिए तैयार हों सदन में इस विषय पर चर्चा के लिए आप सभी का स्वागत है। |
Copyright @ 2019.