आगरा 29 अप्रैल। राज्य सरकार ने विश्व धरोहर ताजमहल के पास पर्याप्त रोशनी के लिए सोलर लाइट की व्यवस्था पर पहल करते हुए सवा तीन करोड़ रूपये मंजूर किये हैं। सरकार ने इस सबंध में कार्य योजना के प्रारूप तैयार करने की बात कही है। राष्ट्रमंडल खेलों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने ऐसी पहल की है। दिल्ली में आयोजित किये जाने वाले राष्ट्रमंडल खेलों को देखने आने वाले लोग आगरा स्थित विश्वविख्यात ताजमहल को देखने आ सकते है। ऐसी स्थिति में ताजमहल के आसपास पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था जरूरी है जिससे पर्यटकों को रात में बिजली जाने के बाद भी कोई परेशानी न होने पाये। सरकार ने इसके लिए सोलर लाइट की व्यवस्था पर विचार किया है इसके लिए सवा तीन करोड़ रूपये के प्रस्ताव पर हरी झंडी दे दी है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सिकरी के लिए एक-एक करोड़ रूपये और फतेहपुर सिकरी के लिए 25 लाख रूपये सोलर उपकरण के लिए प्रस्तावित किया गया है। |