राष्ट्रीय (27/04/2010)
अमेरिका के प्रति विश्वास में कमी आई है: ओबामा
वाशिंगटन 27 अप्रैल। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा हुसैन ने उद्योगपतियो के एक सम्मेलन को सबांधित करते हुए कहा दुनिया भर के देशों में अमेरिका के प्रति विश्वास में कमी आई है। ओबामा ने यह भी कहा है कि मुस्लिम देशों को अमेरिका के प्रति विश्वास बहाल करने की जरूरत हैं। पिछले साल भी ओबामा ने काहिरा यात्रा के दौरान वहां के संयुक्त सत्र को संवोधित करते हुए कहा है था कि मुस्लिम देश अमेरिका पर विश्वास जताये। दोनों के बीच परस्पर विश्वास की कमी के कारण वैचारिक मतभिननता पनप रही है जो सामरिक पहल के लिए उचित संदेश नहीं है। इस सम्मेलन में शमिल अधिकतर मुस्लिम देश के उद्योगपति थे। ओबामा ने कहा है कि अमेरिका मुस्लिम बहुल देशो से व्यापार को बढ़ावा देगा। ओबामा का मानना है कि चूकि किसी भी व्यवसाय को एक ढांचागत रूप देने में अमेरिका की प्रमुख भूमिका होती है। इसलिए अमेरिका अब व्यापार के विस्तारीकरण का कदम उठायेगा और दुनिया भर में पहुंचायेगा। आज कई मुस्लिम देश में रोजगार की जरूरते बढ़ रही है। अमेरिका अब मुस्लिम देशो में रोजगार के विस्तार के लिए कदम उठायेगा। इस दुनिया में सहभागिता के बल पर ही हम दुनिया की तमाम समस्याओं से निजात पा सकते है। चाहे वह आतंकवाद हो, या गरीबी या बेरोजगारी। अमेरिका हमेशा सहभागिता पर बल दिया है और आगे भी देता रहेगा। |
Copyright @ 2019.