राष्ट्रीय (26/04/2010)
सत्यम घोटाले की जांच में और साक्ष्यों की जरूरतः आईसीएआई
नई दिल्ली 26 अप्रैल। सत्यम घोटाले की जांच कर रहे भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान आईसीएआई ने कहा है कि इस जांच में किसी निस्कर्ष तक पहुंचने से पहले और साक्ष्यों की जरूरत पड़ रही है। इस एकाउंटिंग नियामक ने सीबीआई तथा बाजार नियामक सेबी से कहा है कि सत्यम घोटाले में संलिप्त प्राइस वाटरहाउस के आडिटर श्रीनिवास तालुरी के खिलाफ सबूत उपलबध कराये। आईसीएआई के अध्यक्ष अमरजीत चोपड़ा ने कहा है कि इस मामले की जांच के लिए उन्हें सीबीआई से मदद की दरकार है जिससे एकाउंटिंग में घपले का पर्दाफाश हो सके। इससे पहले तालुरी को समिति के सामने हाजिर होने का भी नोटिस दिया गया है। |
Copyright @ 2019.