राष्ट्रीय (26/04/2010)
बिजली कटौती को लेकर राजनाथ सिंह ने राज्यपाल को पत्र लिखा
गाजियाबाद 26 अप्रैल। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने क्षेत्र में बढ़ती बिजली की किल्लत पर राज्यपाल को पत्र लिखकर बिजली कटौती की गंभीर समस्या से अवगत कराया है । पत्र में कहा है कि अगर क्षेत्र में पर्याप्त बिजली की आपूर्ति नहीं होती है तो जनता के रोष को देखते हुए कहा जा सकता है कि वह आंदोलन पर उतर जायेगी। राजनाथ सिंह गाजियाबाद से सांसद है और जनता ने अपनी बिजली की समस्या से उन्हें अवगत कराते हुए सड़क पर उतरने की बात कही है। गाजियाबाद दिल्ली से सटे प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है जहां बिजली की आवश्यकता अत्यधिक है। लेकिन इस क्षेत्र में छह घंटे से ज्यादा लगातार बिजली कटौती होने से यहां के ओद्योगिक केन्द्र प्रभावित हो रहे हैं। प्रमुख औद्योगिक केन्द्र होने के कारण यहां का पूरा व्यवसाय बिजली पर निर्भर है। पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से यहां के उद्योग धंधे प्रभावित हो रहे हैं। गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का प्रमुख औद्यौगिक जिला है। जब गाजियबाद में बिजली की इतनी खराब स्थिति है तो निकट छोटे कस्बों की क्या स्थिति होगी। राजनाथ सिंह ने राज्यपाल को भेजे गये पत्र में कहा है कि यह राज्य सरकार की अदूदर्शिता का परिणाम है। इस तेज बढ़ती गर्मी में जहां बिजली की अधिक आवश्यकता पड़ती है वहां इस क्षेत्र में जनता को पर्याप्त बिजली भी नहीं मिल रही है। |
Copyright @ 2019.