मुंबई 26 अप्रैल। बीसीसीआई ने आईपीएल के विवादित कमिश्नर ललित मोदी को हटाकर बड़ौदा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष चिरायु अमीन को अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया है। लगातार डेढ़ घंटे तक चली अहम बैठक में बीसीसीआई के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने यह फैसला किया। कल देर रात मोदी के निलंबन का फैसला लेने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष ने आज संवाददाताओं को बताया कि आईपीएल के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में चिरायु अमीन को नियुुक्त किया गया है। इस दौरान पत्रकारों के समक्ष शशांक मनोहर ने ललित मोदी के खिलाफ जमकर आलोचना की। उन्होंने मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा है राजस्थान राॅयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की शुरूआती बोली में मोदी की संदेहास्पद भूमिका जगजाहिर होने जाने पर उनके पद पर बने रहने का कोई औचित्य ही नहीं बनता है। प्रसारण और फ्रेंचाइजी को लेकर मोदी ने गंभीर रूप से वित्तीय अनियमितता बरती है। बीसीसीआई अध्यक्ष ने यह भी कहा है कि बीसीसीआई कार्यालय से आईपीएल के कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब हैं। अध्यक्ष के अनुसार अब आईपीएल से जुड़ी योजनाएं भारत के पूर्व कप्तान और गवर्निंग काउंसिल के सदस्य रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर और मंसूर अली खान पटौदी देखेंगे। मोदी द्वारा अपना पक्ष रखने के बीसीसीआई से समय मांगने के मसले पर उनका कहना है कि अब उनके पास समय ही समय है। अब वह अपना पक्ष रख सकते है। अगर यह साबित करने में कामयाब रहे कि वह बेकसूर हैं तो उनपर चलने वाली कार्रवाई बंद हो सकती है। |