राष्ट्रीय (26/04/2010)
फोन टैपिंग मसले पर चिदम्बरम का इंकार, संसद में जोरदार हंगामा
नई दिल्ली 26 अप्रैल। केन्द्रीय गृह मंत्री ने आज सदन में कहा है कि फोन टैपिंग को लेकर सरकार की कोई भूमिका नहीं है। केन्द्र ने तमाम पहलुओं पर जांच करवाई है लेकिन फोन टैपिंग के रिकार्ड नहीं निकले है। विदित हो कि पिछले दिनों एक पत्रिका में खबर छपी थी कि कुछ नेताओं के फोन टेप किये जा रहे हैं उनमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, माकपा महासचिव प्रकाश करात, केन्द्रीय मंत्री शदर पवार और कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के अलावा कुछ अन्य नेताओं के फोन टैप किये जा रहे है। इस खबर के बाद विपक्ष के अलावा सरकार का सहयोग कर रही अन्य पार्टियों ने सरकार से इस मसले पर जबाव मांगा था। आज सदन में प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह की जगह गृहमंत्री पी. चिदम्बरम इस मसले पर बोल रहे थे। विपक्षी नेता मनमोहन सिंह से इस बयान का जबाव देने के लिए शोर मचा रहे थे। चिदम्बरम के लाख इनकार करने के बाद भी विपक्षी नेता सरकार से फोन टेपिंग मसले पर स्पष्टीकरण मांगते रहे। भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने इसे आपातकाल की वापसी करार दिया दिया है। फोन टैपिंग मसले पर विपक्ष के हंगामे को देखते हुए 12 बजे से दो बजे तक सदन का कार्यकाल स्थगित कर दिया गया। |
Copyright @ 2019.