राष्ट्रीय (26/04/2010)
मुंबई को मात देकर चेन्नई सुपर किंग्स बना आईपीएल-3 का चैम्पियन
मुंबई 26 अप्रैल। इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में सुपर किंग्स चेन्नई और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गये मैच में मुंबई को 22 रनो ंसे हराकर चैम्पियन ट्राफी पर चेन्नई ने कब्जा जमा लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई नें 168 रन बनाया। चेन्नई की ओर से सुरेश रैना ने आतिशी पारी खेलते हुए 35 गैंदों पर 57 रन बनाये। इसके जबाव में मुबई इंडियन की पारी 146 पर ही सिमट गई। हालांकि मुंबई के सामने 168 रन का बहुत बड़ा स्कोर नहीं था। लेकिन मुंबई के लगातार गिरते विकेट के कारण रन रेट बढ़ता गया दूसरी और मौके को देखकर चेन्नई ने मुबई को चैतरफा घेरने में कोई कसर बाकी नहीं रखी। सचिन तेंदुलकर के आउट होने के बाद भी दर्शकों की उम्मीद मुंबई इंडियन पर ही थी लेकिन विस्फोटक बल्लेबाज सौरभ तिवारी के आउट होते ही ऐसा लगा कि मैच एकतरफा हो गया है। हालांकि अंतिम समय तक पोलार्ड ने लक्ष्य तक पहुंचने की कोशिश की। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली और लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही 22 रन की दूरी पर मंबई इंडियन की टीम सिमट गई । मैच आफ द मैच सुरेश रैना को घोषित किया गया। रैना ने 35 गेंद पर 57 रन बनाये और एक विकेट भी लिए। जबकि सचिन तेंदुलकर को आईपीएल-3 में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए अरेंज कप और सफल कप्तानी के लिए प्लेयर आॅफ द टूर्नामेंट कप से नवाजा गया। |
Copyright @ 2019.