अपराध (07/08/2024) 
दिल्ली पुलिस ने दो स्नैचर्स को गिरफ्तार किया, छीना हुआ मोबाइल फोन और चोरी की स्कूटी बरामद
 आईपी एस्टेट थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने स्नैचिंग की घटना को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छीना हुआ मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल की गई एक चोरी की स्कूटी भी बरामद की है।
  
1 अगस्त 2024 को आईपी एस्टेट थाने में स्नैचिंग की एक घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार, जब वह बीएसजेड मार्ग स्थित इंद्रप्रस्थ पोस्ट ऑफिस के पास सर्विस रोड पर बैठी थी, तब दो लड़के स्कूटी पर आए और उसका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई।

मामले को सुलझाने के लिए एसआई मुरारी लाल मीणा (प्रभारी पीपी एलएनजेपी) के नेतृत्व में एक समर्पित टीम का गठन किया गया, जिसमें पीएसआई राहुल धामा, एएसआई राजकुमार गिरी और एचसी नदीम शामिल थे। इस टीम का पर्यवेक्षण इंस्पेक्टर धीरेंद्र एसएचओ/आईपी एस्टेट और श. सुनील कुमार एसीपी/कमला मार्केट द्वारा किया गया।

जांच के दौरान, स्थानीय पूछताछ की गई और आसपास के इलाके की सीसीटीवी फुटेज हासिल कर उन्हें बारीकी से देखा गया। फुटेज में एक आरोपी की पहचान की गई और उसकी तस्वीर क्षेत्र के विभिन्न मुखबिरों को भेजी गई। 6 अगस्त 2024 को स्थानीय जानकारी और तकनीकी निगरानी के माध्यम से आरोपी आतिक अली को उसके निवास स्थान जामा मस्जिद के पास से पकड़ा गया।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम और पता आतिक अली उर्फ अतिफ निवासी जामा मस्जिद, दिल्ली, उम्र 18 वर्ष बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से छीना हुआ मोबाइल फोन बरामद हुआ। इसके बाद उसकी निशानदेही पर उसके सह-आरोपी हैदर अली निवासी दरियागंज, दिल्ली, उम्र 20 वर्ष को भी उसके निवास स्थान के पास से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी को एलएनजेपी अस्पताल की पार्किंग से बरामद किया गया। जांच में पाया गया कि स्कूटी मंडावली क्षेत्र से चोरी की गई थी और इस संबंध में पहले ही ई-एफआईआर दर्ज की जा चुकी थी मामले की आगे की जांच जारी है।
संवाददाता लीमा की रिपोर्ट
Copyright @ 2019.