राष्ट्रीय (05/08/2024) 
कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के लिए हुआ भूमि पूजन


नई दिल्ली ! श्री गीता जयंती समारोह समिति (पंजीकृत) की ओर से पूर्वी दिल्ली में पहली बार 10 दिवसीय कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन 17 अगस्त से 26 अगस्त के मध्य रहेगा जिसके लिए कार्यक्रम स्थल सीबीडी ग्राउंड में भूमि पूजन किया गया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आज देश के युवाओं के लिए सबसे बड़ी जरूरत समाज के प्रति समर्पण और सनातन धर्म की सीख है समाज में जिस तरह से पश्चिम की सभ्यता अपनी जड़े जमा रही है वह बड़ा चिंता का विषय है वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कुछ लोग समाज के प्रति जिन्होंने कार्य करने से भी नहीं चूकते हैं वह हाथ पर कलावा तो बांधते हैं मगर नाम कुछ और होता है इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित जय भगवान गोयल वरिष्ठ भाजपा नेता ने भी पूर्वी दिल्ली में आयोजित होने वाले इस समारोह की प्रशंसा की और कहा कि आने वाले समय में जितने ज्यादा सामाजिक एवं धार्मिक आयोजन किए जाएंगे समझ में उतना ही ज्यादा धर्म का प्रचार प्रसार होगा इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय गोयल महामंत्री दीपक गाबा रामलीला कमेटी के संरक्षक रमेश पिल्लू, रामकिशोर गुप्ता, चेयरमैन संजय अग्रवाल,वाईस चेयरमैन योगेश कुमार गुप्ता, प्रधान नवीन गोयल, कार्यक्रम संयोजक राजकुमार भाटी भारतीय जनता पार्टी एवं मोर्चा के जिला अध्यक्ष हरीश दीक्षित जिला प्रवक्ता हर्षित भाटी आम आदमी पार्टी नेता सुभाष लाल एवं सैकड़ो की संख्या में सामाजिक एवं धार्मिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया
Copyright @ 2019.