नई दिल्ली 25 अप्रैल। देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाली संगठन बेरोजगार सेना के सक्रिय कार्यकर्ता दिवाकर निगम ने आज एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा है कि बेरोजगार सेना देश भर में युवाओं की एक फौज खड़ा करेगी। आज देश के तमाम राजनीतिक पार्टियों ने युवा वर्ग को दिग्भ्रमित कर दिया है। तमाम छात्र संगठनों पर राजनीतिक दलों का वर्चस्व हो गया है। राजनीतिक पार्टियां अपने तरीके से छात्र सगठनों का नेतृत्व कर रही है और भ्रमित कर रही है। जिससे देश का युवा वर्ग भटक चुका है। आज देश के सामने कई ऐसे ज्वलंत मुद्दे हैं जिसपर सरकार को कोई ध्यान नहीं है। दिन प्रतिदिन देश में भ्रष्टाचार बढ़ता रहा है, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। बेरोजगारी के कारण युवा आत्महत्या कर रहे। सरकार देश में रोजगार सृजन के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है। दिवाकर ने बताया कि बेरोजगार सेना देश भर में युवाओं को एकजूट करने के लिए एक अभियान चलायेगी। जल्द ही इस अभियान को दिल्ली से शुरू किया जायेगा। |