राष्ट्रीय (02/08/2024) 
आईपीएस बनने आए थे दिल्ली, चढ़े लापरवाई की भेट

दिल्ली के कई इलाकों में दूर-दराज से हजारों युवा अपनी आँखों में upsc क्रेक करने का सपना लिए चले आते है, दिल्ली के लक्ष्मी नगर, मुखर्जी नगर, राजेंद्र नगर, साउथ एक्स आदि कई जगह upsc की कोचिंग देने वाले सेंटर ककुरमुक्तों की तरह उपजे हुए है और नियमों को ताक पर रखकर चल रहे है ! 27 जुलाई को ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए एक हादसे ने upsc की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की जान लील ली, लापरवाई कोचिंग सेंटर मालिक की थी और तीन घरों के नौनिहाल इस दुनिया को अलविदा कह गए ! मृतकों में उत्तर प्रदेश निवासी श्रेया यादव, तेलगांना से तान्या सोनी और केरल से नवीन दलविन थीं ! 27 जुलाई की शाम राव आईएएस कोचिंग की लाइब्रेरी में करीब 35 छात्र पढ़ाई में मशगूल थे इस बात से अनजान कि एक बड़ा हादसा उनके साथ होने वाला है, तेज बारिश की वजह से बाहर रोड पर करीब तीन फुट पानी भरा हुआ था, कोचिंग सेंटर मालिक ने बारिश के मौसम में पानी को अंदर आने से रोकने के लिए करीब छह फुट उच्चे शीशे के गेट लगाए हुए थे, एक एसयूवी सवार तेज स्पीड से इस पानी से निकला तो पानी के तेज बहाव ने एक शीशे के गेट को तोड़ दिया और पानी बेसमेंट में जाने लगा, पानी के तेज बहाव ने गेट पर लगे बायोमेट्रिक मशीन नुकसान पहुंचाया और उसने काम करना बंद कर दिया, बेसमेंट में पानी भरता देखकर छात्र अपनी जान बचाने के लिए बाहर की तरफ भागे और कुछ छात्र किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब रहे उन्होंने शोर मचाकर आस-पास के लोगों को इक्कठा किया, लोगों पानी और पाइप की सहायता से छात्रों को निकलना शुरू किया और पुलिस,दमकल विभाग को सूचित किया गया ! पुलिस और दमकल ने मोके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया इसी दौरान पानी भराव की वजह से बिजली विभाग ने बिजली काट दी जिस वजह बेसमेंट में अँधेरा हो गया और रेस्क्यू अभियान में दिक्कत आने लगी, और बचाव कार्य के बावजूद तीन छात्र इस हादसे के शिकार हो गए !  

घटना का आरोपी एसयूवी चालक मनुज कथूरिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसे बाद में शर्त के साथ जमानत दे दी गयी, नगर -निगम ने अपनी लापरवाई को छिपाने के लिए सारा दोष मनुज कथूरिया पर लगाया था कि उसकी लापरवाई के कारण यह हादसा हुआ है, एसयूवी मालिक के साथ ईमारत के चार मालिक परविंदर सिंह अजमानी, तजिंदर सिंह अजमानी,हरविंदर सिंह और सरबजीत सिंह को भी गिरफ्तार किया है, इनके साथ कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता के साथ कोडिनेटर भी गिरफ्तार किया है !  

इस घटना के बाद इलाके के विभिन्न कोचिंग सेंटरों में कोचिंग कर रहे हजारों छात्रों में गुस्सा देखने को मिला और उन्होंने इलाके के कई रास्ते जाम कर दिए और राजनितिक पार्टियों के नेताओं को भी उलटे पांव यह कहकर वापिस भेज दिया कि यह कोई राजनितिक लड़ाई नहीं है यह छात्रों की लड़ाई है और छात्र इसे स्वयं लड़ेंगे !


इस घटना के बाद प्रशासन जागा और नगरनिगम ने बेसमेंट में चल रहे सेंटरों और उनकी लाईब्रेरियों को सील किया, इस घटना का मुख्य कारण जलभराव था अगर सेंटर के सामने वाले रोड की नाली व इलाके का नाला साफ़ होता और सुचारु रूप से पानी की निकासी होती शायद इस हादसे हो टाला जा सकता था, इस जलभराव की घटना के बाद 31 जुलाई को हुई बारिश के बाद फिर इस इलाके में जलभराव देखा गया, ऐसी घटनाओ को रोकने के लिए प्रशासन का सही तरीके से काम करना जरुरी है !
Copyright @ 2019.