स्वास्थ्य (01/08/2024)
जगतपुरी पुलिस स्टेशन में नेशनल पेपर डे के उपलक्ष में वृक्षारोपण और मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन
आज 1 अगस्त नेशनल पेपर दे के उपलक्ष में आज पुलिस पब्लिक डिस्पेंसरी में जगतपुरी पुलिस स्टेशन में वृक्षारोपण तथा मेडिकल चेकअप का आयोजन किया गया कैंप इस कैंप में स्थानीय निवासी वह दिल्ली पुलिस के स्टाफ ने फ्री चेकअप करवाया तथा वहां पर फिजियोथैरेपी भी कार्रवाई इस मौके पर डिस्पेंसरी के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शर्मा ने बताया हम हर वर्ष 15 आयोजन करते हैं हम इस डिस्पेंसरी में डेली फिजिशियन गाइनेकोलॉजिस्ट लैब डेंटिस्ट होम्योपैथिक फिजियोथैरेपिस्ट की सीधा अवेलेबल है यहां पर दीदी लोग अपना चेकअप कराने के लिए आते हैं और समय-समय पर फ्री मेडिकल कैंप का भी आयोजन करते रहते हैं डिस्पेंसरी के इंचार्ज करण सिंह ने बताया आज के कैंप में लगभग डेढ़ सौ लोगों ने सुविधा का लाभ उठाया तथा भविष्य में आयुर्वेद दवाई के फायदे डॉक्टर ने बताएं लोगों को सुझाव बहुत अच्छा लगा मौके पर एसीपी विवेक विहार जगदीश कुमार ने कहा कि यह डिस्पेंसिव हमारे स्टाफ में और क्षेत्र के लोगों के लिए मिल का पठार की तरह है जहां पर आदमी अपना इलाज वह परामर्श लेता है। इस मौके पर फेडरेशन पेपर ट्रेड एसोसिएशनके प्रधान दिलीप बिंदल ने कहा कि हमें अपने हर घर में पेड़ लगानी चाहिए जिससे ऑक्सीजन मिलेगी तो व्यक्ति स्वस्थ रहेंगे और पेपर में कोई पेड़ काटकर पेपर नहीं बनाया जाता यह गलत विद्या स्कूलों में या समाज में फैलाई जाती है दिल्ली बंदर ने एसीपी जगदीश प्रसाद जी को पौधा देकर सम्मानित किया |
Copyright @ 2019.