विशेष (31/07/2024) 
सर्वोदय कन्या विद्यालय टिकरी खुर्द, दिल्ली में मनाया , पोधारोपण महापर्व एक पौधा माँ के नाम
माँ और धरती माँ के नाम समर्पित: छात्राओं का प्रकृति प्रेम और सम्मान , सर्वोदय कन्या विद्यालय टीकरी खुर्द की छात्राओं ने एक अनूठी पहल करते हुए 'माँ' और 'धरती माँ' के नाम दो पेड़ लगाए। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और मातृत्व के प्रति सम्मान प्रकट करना था। विद्यालय की छात्राओं ने 'माँ' के नाम एक पेड़ लगाकर अपने स्नेह और कृतज्ञता को प्रकट किया। पेड़ लगाते समय छात्राओं ने अपने विचार साझा किए और बताया कि जैसे पेड़ हमें छाया, फल और स्वच्छ वायु देते हैं, वैसे ही हमारी माँ भी हमें जीवन में सही दिशा दिखाती हैं।दूसरे पेड़ को 'धरती माँ' के नाम समर्पित करते हुए छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या, श्रीमती पूनम मनोचा जी, ने इस अवसर पर छात्राओं की प्रशंसा की और कहा, "हमारी छात्राएं न केवल अपने परिवारों का गर्व हैं, बल्कि वे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को भी बखूबी समझती हैं। उनके इस सकारात्मक कार्य ने सभी को प्रेरित किया है।"इस अभियान के अंतर्गत छात्राओं ने पेड़ लगाते समय विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भी भाग लिया। सर्वोदय कन्या विद्यालय टीकरी खुर्द की छात्राओं ने अपने इस योगदान से सभी को प्रेरित किया है और एक महत्वपूर्ण संदेश दिया है कि हम सबको मिलकर अपने पर्यावरण और परिवार का ध्यान रखना चाहिए।छात्राओं ने एक नाटिका के माध्यम से प्रेरणादायक नाट्य प्रस्तुति दी और नारा लेखन के माध्यम से पेड़ लगाने व पर्यावरण बचाने का महत्वपूर्ण संदेश उप-प्रधानाचार्या सर्वोदय कन्या विद्यालय टीकरी खुर्द , सभी अभिभावकों के सम्मुख सरल भाषा में प्रस्तुत किया। इस अभियान में विद्यालय की सभी अध्यापिकाओं सहयोगी स्टाफ़ एवं विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और एक पेड़ मां के नाम आयोजन को सफल बनाया।
Copyright @ 2019.