विशेष (27/07/2024) 
दिल्ली नगर निगम, शाहदरा दक्षिण ने अतिक्रमण हटाने का बड़ा अभियान।
दिल्ली नगर निगम, शाहदरा दक्षिण क्षेत्र के डिप्टी कमिश्नर अंशुल सिरोही के आदेश पर कैलाश नगर पुस्ता रोड और गांधी नगर में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई गई। प्रशासनिक अधिकारी (जनरल ब्रांच) धीरज कुमार के नेतृत्व में यह अभियान 23 जुलाई 2024, से 27 जुलाई 2024 तक हुआ। अभियान में क्षेत्रीय लाइसेंसिंग इंस्पेक्टर ओम सिंह चौहान और JE (रखरखाव) टी.सी. मीणा ने पुलिस बल और श्रम कर्मचारियों की सहायता से कार्यवाही की।

इस चार दिवसीय अभियान में लगभग 57 अवैध दुकानों को ध्वस्त किया गया, जो पुस्ता रोड के नीचे बनी थीं और सड़क के किनारे सेवा लेन को पूरी तरह से अवरुद्ध कर रही थीं। इसके अलावा, 45 से अधिक दुकानों के सामने बने बड़े अतिक्रमण जैसे प्लेटफार्म और लोहे के फ्रेम को भी सार्वजनिक भूमि से हटाया गया। अतिक्रमणकारियों को पहले नोटिस जारी किए गए थे। यह भी पता चला है कि इससे पहले एमसीडी द्वारा इस क्षेत्र में कोई बड़ी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं की गई थी, जबकि इस संबंध में शिकायतें मिली थीं।

संवाददाता लीमा की रिपोर्ट
Copyright @ 2019.