राष्ट्रीय (26/07/2024)
पीएम मोदी ने वॉर मेमोरियल पहुंचकर कारगिल शहीदों को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कारगिल विजय दिवस के मौके पर वॉर मेमोरियल पहुंचकर कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कारगिल के बहादुर जवानों की वीरता और बलिदान को याद किया और उनके साहस की सराहना की। पीएम मोदी ने शहीदों की स्मृति में पुष्पांजलि अर्पित की और उनके सम्मान में मौन रखा। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरिकुमार, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी और अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है, जो 1999 में हुए कारगिल युद्ध में भारतीय सेना की विजय की स्मृति में मनाया जाता है। इस युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को पराजित कर कारगिल की ऊंचाईयों पर फिर से कब्जा जमाया था। इस युद्ध में भारत के कई वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा, "हमारे जवानों ने कारगिल में अद्वितीय वीरता और साहस का परिचय दिया। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनका जज्बा और देशभक्ति हमें प्रेरित करते हैं।" उन्होंने कहा कि देश हमेशा उन वीर सैनिकों के प्रति कृतज्ञ रहेगा जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा की। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ उनके परिवारों का सम्मान भी किया जा रहा है। देशभर में लोग अपने-अपने तरीकों से शहीदों को याद कर रहे हैं और उनके प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की इस श्रद्धांजलि ने एक बार फिर देशवासियों को देश की रक्षा में शहीद हुए जवानों की महानता और त्याग की याद दिलाई है। संवाददाता चेष्टा रूस्तगी की रिपोर्ट |
Copyright @ 2019.