राष्ट्रीय (25/07/2024)
जिसकी जितनी संख्या भारी,उसकी उतनी हिस्सेदारी-डीपी यादव
नई दिल्ली ! दिल्ली के कंस्टीटूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में राष्ट्रिय पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एव अल्पसंख्यक महासंघ द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया ओर इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद डीपी यादव का जन्मदिवस भी मनाया गया ! कार्यक्रम में भारत के अलग अलग राज्यों से सैकड़ो लोग पहुंचे थे ओर उन्होंने अपने विचार रखे कि देश में दलितों ओर पिछड़ों को आर्थिक व सामाजिक रूप से कैसे मजबूत बनाया जाए ! इस कार्यक्रम में देश की 85% जनसंख्या जो अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व अल्पसंख्यक समाज की है कि स्थिति बेहतर बनाने पर विचार रखे गए ! इस मौके पर महासंघ के राष्ट्रिय अध्यक्ष पद पर एक बार दोबारा डीपी यादव जी को चुना गया ! डीपी यादव ने कहा मेरे खून का एक एक कतरा देश के लिए है ओर में मरते दम तक देश की सेवा करता रहूँगा, में प्रत्येक दलित, पिछड़े ओर अल्पसंख्यक के साथ खड़ा हुँ और देश में जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी होनी चाहिए ! इस मौके पर सुनहरी लाल यादव ने कहा देश में 85% आबादी दलितों, पिछड़ो ओर अल्पसंख्यकों की है ओर जिनको उनकी आबादी के हिसाब से सभी जगह हिस्सेदारी मिलनी चाहिए ! इस मौके पर अनिल यादव इन्जीनियर, मुकेश यादव, बुद्ध सेन पटेल (पूर्व सांसद), त्रिभुवन सिह, डाक्टर कृष्णा यादव, लछ्मण यादव, उमलेश यादव पूर्व बिधायक, कुनाल यादव, भारत यादव पूर्व बिधायक, आर एन यादव, सत्यपाल यादव, डाक्टर जितेंद्र यादव, हरिओम यदुवंशी,रामकीरत यादव, बिशबंर प्रसाद (पूर्व सांसद), नूर मुहम्मद कुरेशी, विजय यादव (पूर्व विधायक ) भी मौजूद थे ! संवाददाता रविंद्र कुमार की रिपोर्ट |
Copyright @ 2019.