राष्ट्रीय (25/04/2010)
इस्तीफा नहीं दूंगाः ललित मोदी
मुंबई 25 अप्रैल। आईपीएल में वित्तीय अनियमितता को लेकर विवादों में आये आइ्र्रपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने आज बीसीसीआई को साफ कह दिया है कि मैं खुद इस्तीफा नहीं दूंगा चाहे तो बोर्ड मुझे हटा दें । क्रिकेट, बाॅलीवुड एवं कारपोरेट जगत के बड़ी बड़ी हस्ती मोदी के समर्थन में उतर गये है। वहीं क्रिकेट प्रशंसकों की बड़ी संख्या भी मोदी के समर्थन में है। इन सभी का मानना है कि मोदी ने आखिर ऐसा क्या कर दिया जिससे इतना हंगामा मचा है। इन तमाम प्रकरणों से क्रिकेट की छवि धूमिल हो रही है। मोदी ने भी अपने ट्विटर पर कहा है कि मेरे खिलाफ मीडिया में भी कई बेबुनियाद खबरे चलायी जा रही है जिसपर भरोसा नहीं करे। जहां तक मेरे इस्तीफे की बात है तो मैं खुद इस्तीफा नहीं देने जा रहा हू बोर्ड चाहे तो मुझे हटा दे। मोदी शनिवार को आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल में शामिल नहीं हुए। |
Copyright @ 2019.