विशेष (24/07/2024) 
दिल्ली के सांसदों से 'राजधानी विशेष धन आवंटन' की मांग: शिक्षाविद् दयानंद वत्स भारतीय
दिल्ली आदर्श मूल ग्रामीण पंचायत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी एवं रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया आठवले से पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा सांसद प्रत्याशी रहे शिक्षाविद् दयानंद वत्स भारतीय ने आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आम बजट एनडीए सरकार के स्थायित्व की गारंटी देने वाला ऐतिहासिक बजट है।  वत्स ने कहा दिल्ली देश की राजधानी होने के नाते इसका स्वरूप मिनी इंडिया जैसा  है। इसलिए केंद्रीय बजट में दिल्ली को राजधानी होने के नाते विशेष धन आवंटन की जरूरत है। वत्स ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके उनसे दिल्ली के लिए विशेष धनराशि बजट में आवंटित करने की मांग की है। वत्स ने कहा इस समय दिल्ली देश की राजधानी भले ही हो लेकिन यह विश्व का सबसे प्रदूषित ओर गंदा शहर है। इसे रहने लायक बनाने के लिए काम होना चाहिए।स्वच्छता के मामले में पूरा हर गंदगी से पटा पड़ा है। कूड़े के पहाड़ बन गये हैं। पूरी दिल्ली में गंदे ओर बरसाती पानी की निकासी के आधुनिकतम ड्रेनेज सिस्टम नहीं हैं जिससे जरा सी बरसात में जलभराव से राजधानी पानी में डूबे जाती है। हर साल गर्मियों में पेयजल संकट रहता है। पानी की स्टोरेज के लिए दिल्ली का अपना कोई सिस्टम नहीं है। सारी दिल्ली की सीवर ओर पानी की लाईनें जर्जर हो चुकी हैं। जिससे लोगों  को नल से स्वच्छ जल भी नहीं मिर्च रहा है। मुख्य ओर संपर्क सड़कें बदहाल हैं। उच्च शिक्षा ओर स्वास्थ्य सेवाएं विश्वस्तरीय होनी चाहिएं पर हैं नहीं। परिवहन सेवाएं चरमराई हुई है। लोगों की बुनियादी मूलभूत सुविधाओं तक के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है। वत्स ने कहा कि शहरी क्षेत्र स्लम बन गये हैं। दिल्ली के गांवों की भी हालत खस्ता है। वत्स ने दिल्ली के नवनिर्वाचित सातों सांसदों से भी आग्रह किया है कि वह दिल्ली के संपूर्ण विकास के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ओर केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहें ओर दिल्ली को बदहाली से बचाने के लिए, दिल्ली की बेहतरी के लिए राजधानी दिल्ली को विशेष धन आवंटन कराएं। देश की राजधानी होने के नाते दिल्ली के संसाधनों पर भारी बोझ बढ़ रहा है।  दिल्ली के नागरिकों को खुली साफ हवा में सांस लेने की व्यवस्था तो सरकार करें।
वत्स ने दिल्ली के सातों नवनिर्वाचित सांसदों से मांग की है कि वे दिल्ली के सांसद प्रतिनिधि होने के नाते  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से  दिल्ली के ढांचागत विकास और मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए राजधानी विशेष धन आवंटन का आग्रह करें ।
Copyright @ 2019.