विशेष (23/07/2024) 
भाजपा और आम आदमी पार्टी की सरकारां की जनविरोधी नीतियों से समाज के हर वर्ग प्रभावित हुआ है।- देवेन्द्र यादव
 नई दिल्ली, 23 जुलाई, 2024- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव ने आज बाबरपुर जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में विधानसभा चुनावों के लिए अब ज्यादा समय नही है, हमें केन्द्र में भाजपा और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार की जनविरोधी नीतियों, जनता की कल्याणकारी योजनाओं के प्रति उदासनीता, भ्रष्टाचार के साथ बिजली कटौती, जल संकट, बढ़े हुए बिल, जल भराव, सड़कों की बदहाली, जल निकासी में विफल नालों सहित जल और वायु प्रदूषण जैसी समस्याओं को हर घर तक पहुॅचाना होगा।  जिला कार्यकारणी बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष चौ0 जुबेर अहमद ने सीमापुरी विधानसभा में ताहिरपुर क्षेत्र में किया। 

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव के साथ कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक श्री अनिल भारद्वाज, पूर्व विधायक चौ0 मतीन अहमद, श्री वीर सिंह धींगान, भीष्म शर्मा, आर्ब्जवर अशोक जैन, जितेन्द्र बघेल, कैलाश जैन,निगम पार्षद मौहम्मद जरीफ, पूर्व पार्षद चौ0 अजीत सिंह, सेवादल मुख्य संगठक सुनील कुमार, राजकुमार जैन  सभी ब्लाक अध्यक्ष, जिला, ब्लाक, अग्रिम संगठन, सेल एवं विभागों के पदाधिकारी भी मौजूद थे। 

श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि मैं मानता हूॅ कि हमें बाबरपुर जिला की 2-3 विधानसभाओं में लोकसभा चुनाव में अप्रत्याशित वोट मिला, परंतु सभी जिला कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ताओं को अपनी सभी विधानसभाओं में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली कांग्रेस जल्द ही संगठन को और मजबूत बनाने के लिए 258 ब्लाक कांग्रेस कमेटियां की प्रस्तावना पर मौहर लगाकर प्रत्येक ब्लाक को दो मंडल में विभाजित करने की घोषणा कर देगी। मंडल बनाने के साथ-साथ मंडलों को सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया भी चल रही है जिसमें 5-7 बूथ का एक सेक्टर बनाने की योजना तैयार कर रहे हैं। 

श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव की घोषणा से एक महीना पूर्व दिल्ली कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता दिल्ली के प्रत्येक बूथ पर मतदाता के नजरिए को जानने का काम पूरा कर लेगा। लोकसभा चुनाव में मतदाताओं के विश्वास में बढ़ोत्तरी दर्ज करके कांग्रेस कार्यकर्ता गरीब, मध्यम वर्ग, पिछड़ा, एससी, एसटी, अल्पसंख्यक वर्ग, मजदूर, रेहड़ी पटरी, खोमचा वाले, युवा और महिलाऐं सहित सामाजिक, धार्मिक संगठनों व एनजीओं से जुड़े लोगों से सम्पर्क साधकर कांग्रेस की विचारधारा और हमारे नेता राहुल गांधी जी द्वारा देश के लिए किए जा रहे प्रयासों से अवगत भी कराऐंगे। 

श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से रिकॉड तोड़ बेरोजगारी और कमरतोड़ महंगाई के कारण लगभग समाज के हर वर्ग प्रभावित है चाहे नौकरीपेशा, वकील, डाक्टर, मजदूर, ऑटो चालक, ड्राईवर, दुकानदार या छोटा मोटा कारोबार करने वाला हो। सभी पेट्रोल डीजल, सीएनजी की दरों के कारण दोहरी मार झेल रहे है और दिल्ली सरकार हर वर्ष बिजली उपभोक्ताओं पर पीपीएसी की दरों में 8-10 प्रतिशत की बढ़ोतरी करके लगातार आर्थिक बोझ डाल रही है। उन्होंने कहा कि हमें पूरी दिल्ली में अपनी एकजुटता को कायम करके भाजपा और आम आदमी पार्टी की मिली भगत और नूरा कुश्ती के खेल को दिल्लीवालों के सामने उजागर करना होगा। 
Copyright @ 2019.