राष्ट्रीय (21/07/2024)
एनडीएमसी ने जलभराव से निपटने के लिए बेल माउथ सफाई अभियान शुरू किया

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने मानसून के मौसम के दौरान जलभराव की समस्याओं से निपटने के लिए अपने क्षेत्र में स्थित सभी 8704 बेल माउथ की जांच और सफाई के लिए 20 जुलाई 2024 से 22 जुलाई 2024 तक एक व्यापक अभियान शुरू किया है। एनडीएमसी के सड़क इंजीनियरिंग सेवा के 06 डिवीजनों के तहत इन बेल माउथ की निगरानी की जाती है, जिनका नेतृत्व कार्यकारी अभियंता करते हैं और जो मुख्य अभियंता के अधीन अधीक्षक अभियंताओं को रिपोर्ट करते हैं। इस विशेष अभियान के अंतर्गत, सभी डिवीजन अपने अधिकार क्षेत्र के बेल माउथ की जांच और सफाई में जुटे हैं। अभियान के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जिसमें 17 सहायक अभियंता, 28 कनिष्ठ अभियंता, 1500 फील्ड कर्मचारी और 06 कार्यकारी अभियंता शामिल हैं। प्रत्येक कार्यपालक अभियंता को कार्यक्रम के लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं और उन्हें विशिष्ट संख्या में बेल माउथ आवंटित किए गए हैं। कार्यपालक अभियंता कनिष्ठ और सहायक अभियंताओं के काम की समग्र प्रगति की निगरानी कर रहे हैं। अधीक्षक इंजीनियरों को समयबद्ध तरीके से प्रगति की जांच के लिए औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट और लक्ष्यों की प्राप्ति का प्रतिशत प्रत्येक सर्कल और अधीक्षक द्वारा संकलित किया जाएगा, और इन रिपोर्टों को उच्च स्तर पर निगरानी के लिए आगे भेजा जाएगा संवाददाता लीमा की रिपोर्ट |
Copyright @ 2019.