अपराध (20/07/2024)
पूर्वी दिल्ली के पटपड़ गंज थाने में सीबीआई का छापा, दो हवलदार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

पूर्वी दिल्ली के पटपड़ गंज थाने में सीबीआई ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए दो हवलदारों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इन हवलदारों की पहचान सुधाकर और राजकुमार के तौर पर हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सीबीआई की टीम ने थाने में छापा मारकर सुधाकर और राजकुमार को गिरफ्तार किया। यह छापा एक शिकायत के आधार पर मारा गया था, जिसमें दोनों हवलदारों पर रिश्वत लेने का आरोप था। सीबीआई की टीम अभी भी थाने में मौजूद है और मामले की जांच जारी है। इस मामले पर फिलहाल कोई भी अधिकारी बयान देने के लिए तैयार नहीं है। यह घटना पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है और भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही लड़ाई को और अधिक गंभीर बनाती है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि सीबीआई इस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि दोषियों को कड़ी सजा मिल सके। संवाददाता लीमा की रिपोर्ट |
Copyright @ 2019.