अपराध (18/07/2024) 
दिल्ली पुलिस ने दो ऑटो-लिफ्टर्स को गिरफ्तार किया, चोरी का लदा हुआ टाटा ऐस टेंपो बरामद

दिल्ली पुलिस के द्वारका जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (AATS) ने दो ऑटो-लिफ्टर्स, सागर और रोशन को गिरफ्तार कर एक चोरी किया हुआ टाटा ऐस टेंपो बरामद किया है। यह सफलता तकनीकी और मैनुअल निगरानी के आधार पर हासिल की गई।

द्वारका जिला के पुलिस उपायुक्त के निर्देश पर AATS टीम ने वाहन चोरी की घटनाओं की निगरानी और जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर सागर और रोशन को पहचाना, जो दो घटनाओं में शामिल थे।
16 जुलाई 2024 को गुप्त सूचना मिली कि सागर और रोशन एक चोरी किए हुए टाटा ऐस टेंपो के साथ काली बस्ती, उत्तम नगर में वाहन बेचने आएंगे। पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने बताया कि वे चोरी किए हुए वाहनों को अच्छे दामों पर बेचते थे। सागर ने घर खरीदने के लिए पैसे कमाने के उद्देश्य से यह अपराध किया।सागर, उम्र 24 वर्ष, विकास नगर, दिल्ली का निवासी और रोशन, उम्र 21 वर्ष, विकास नगर, दिल्ली का निवासी।
दिल्ली पुलिस और चोरी हुए वाहनों की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।
संवाददाता लीमा की रिपोर्ट


Copyright @ 2019.