राष्ट्रीय (18/07/2024) 
NEET परीक्षा विवाद: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई और कांग्रेस युवा विंग का विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली: हाल ही में NEET परीक्षा को लेकर विवादों में एक नया मोड़ आया है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की बेंच वर्तमान में NEET परीक्षा से जुड़े मामलों की सुनवाई कर रही है। इस बीच, कांग्रेस पार्टी की युवा विंग के कार्यकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट के पास मार्च निकालकर RENEET की मांग की है और NEET परीक्षा को रद्द करने की जोरदार अपील की है।

कांग्रेस युवा विंग के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि परीक्षा में हुई अनियमितताओं और संभावित पेपर लीक की वजह से परीक्षा को निरस्त किया जाना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए और सरकार को पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कदम उठाने चाहिए।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि NEET जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा में धांधली और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती। उन्होंने न्यायपालिका से इस मामले में कठोर कदम उठाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
संवाददाता लीमा की रिपोर्ट


Copyright @ 2019.