अपराध (18/07/2024) 
20 साल बाद चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
थाना रेलवे सराय रोहिल्ला में 20 साल पहले हुई एक चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है। हेड कॉन्स्टेबल अशोक के इनपुट के आधार पर एनआर-2nd अपराध शाखा ने अभियुक्त का पता लगाकर उसे हिरासत में लिया।

अभियुक्त की पहचान कई सालों से छिपी हुई थी, लेकिन हेड कॉन्स्टेबल अशोक की सतर्कता और मेहनत के कारण उसे अंततः पकड़ लिया गया। इस सफलता में इंस्पेक्टर संदीप तुषीर, एसीपी नरेंद्र बेनीवाल और डीसीपी सतीश की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 

इस गिरफ्तारी ने एक पुराने मामले को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और पुलिस की सतर्कता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। 20 साल बाद न्याय की इस जीत ने पुलिस विभाग को नई ऊर्जा और प्रोत्साहन प्रदान किया है।
संवाददाता लीमा की रिपोर्ट
Copyright @ 2019.