विशेष (30/06/2024) 
स्थायी हुए 4600 टीचर्स में से अभी तक 1100 स्थायी शिक्षक भर चुके हैं गूगल फॉर्म ।
दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न कॉलेजों में पिछले दो साल में लगभग 55 कॉलेजों में 4600  सहायक प्रोफेसर की स्थायी नियुक्ति हुई है । जिन शिक्षकों का प्रोबेशन काल पूरा हो गया है वे अब अपनी प्रमोशन के लिए आवेदन करना चाहते है । बता दें कि अभी तक दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में स्थायी नियुक्ति के बाद तदर्थ शिक्षकों की चार साल की सर्विस काउंट होती थीं। दिल्ली विश्वविद्यालय में एक साथ इतनी स्थायी नियुक्ति नहीं हुई थीं और शिक्षकों द्वारा आसानी से चार साल की एडहॉक सर्विस काउंट के बाद प्रमोशन ले लेते थे लेकिन इन शिक्षकों में 5 साल से लेकर 25 साल तक एडहॉक शिक्षक है जो अपनी पूरी सर्विस काउंट कराने के लिए शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया है । इन शिक्षकों ने डूटा को अपना मांग पत्र दिया है जिसमें मांग की गई है कि उनकी पूरी एडहॉक सर्विस काउंट कराई जाए जैसा 2014 से  पहले पूरी सर्विस काउंट होती रही है । डूटा को मांग पत्र देने के साथ इन्होंने गूगल फॉर्म भरने की शिक्षकों से अपील की है कि वह कितने साल से एडहॉक टीचर्स के रूप में रहे हैं । अरबिंदो कॉलेज के एक शिक्षक ने बताया है कि अभी तक लगभग 1100 शिक्षकों ने गूगल फॉर्म भरा है । उनका कहना है नए शैक्षिक सत्र --2024--25 के प्रारंभ होने पर विश्वविद्यालय प्रशासन पर दबाव बनाया जाएगा और अपनी पूरी सर्विस काउंट करायेंगे ।

                 फोरम ऑफ एकेडेमिक्स फॉर सोशल जस्टिस के चेयरमैन डॉ. हंसराज सुमन को डूटा ऑफिस आए कॉलेज शिक्षकों ने बताया है कि  सहायक प्रोफेसर के पदों पर स्थायी नियुक्ति एक दशक बाद हुई है , कुछ कॉलेजों में तो 12 साल या उसके अधिक । यदि विश्वविद्यालय प्रशासन व कॉलेज प्रिंसिपल इन शिक्षकों की समय पर नियुक्ति कर लेता तो एडहॉक टीचर्स अपनी पूरी सर्विस काउंट की मांग नहीं करते । कॉलेज स्तर पर 10 फीसदी से ज्यादा एडहॉक टीचर्स रखने का प्रावधान नहीं था लेकिन कुछ कॉलेजों में 50 से 60 फीसदी या उससे अधिक टीचर्स एडहॉक के रूप में कार्यरत थे । उन्होंने बताया है कि  दिल्ली विश्वविद्यालय में एक दशक बाद सहायक प्रोफेसर के पदों पर यह नियुक्तियां हुई है ।  विश्वविद्यालय के विभागों व उससे संबद्ध विभिन्न कॉलेजों में हुई स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया में अभी तक लगभग 4600  टीचर्स परमानेंट हुए हैं । कॉलेजों में 20 जून के बाद से शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है । इन परमानेंट टीचर्स में लगभग 15 फीसदी ऐसे टीचर्स है जिनके पास 10 वर्ष से लेकर 20 -22 साल तक का टीचिंग एक्सपीरियंस ( शिक्षण अनुभव ) है ।  एडहॉक टीचर्स की पास्ट सर्विस काउंट न किए जाने को लेकर 35 से 55 साल से अधिक उम्र के शिक्षकों में गहरा रोष व्याप्त है । उनका कहना है कि हमारी एडहॉक सर्विस काउंट नहीं होगी तो हम एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर पद से वंचित रह जायेंगे । जबकि 2014 से पूर्व पूरी एडहॉक टीचर्स की पास्ट सर्विस काउंट होती थीं ।

                 फोरम के चेयरमैन डॉ. हंसराज सुमन ने कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह को पत्र लिखकर मांग की है और उन्हें  लिखे पत्र में बताया है कि दिल्ली विश्वविद्यालय में लंबे समय से शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने के कारण एडहॉक शिक्षकों का शिक्षण अनुभव ( टीचिंग एक्सपीरियंस ) 5 ,10 वर्ष से 20--22 और उससे अधिक अनुभव रखने वाले शिक्षक है । उन्होंने बताया है कि हाल ही में एडहॉक टीचर्स से स्थायी हुए इन शिक्षकों में 500 से अधिक वे टीचर्स है जो 10 , 15 या 20 साल सर्विस करेंगे । विश्वविद्यालय प्रशासन यदि इन शिक्षकों की नियुक्ति समय से करता तो इनमें एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर होते लेकिन स्थायी नियुक्ति 2022 -2023 में होने से तथा उम्र ज्यादा होने के कारण इनमें बहुत से शिक्षक एसोसिएट प्रोफेसर भी नहीं बन पायेंगे क्योंकि एडहॉक टीचर्स की पास्ट सर्विस काउंट केवल 4 साल तक की जा रही है । 

               डॉ. सुमन ने बताया है कि 2014 से पहले एडहॉक टीचर्स की पूरी पास्ट सर्विस काउंट होती थीं लेकिन अगस्त 2014 के बाद से एडहॉक टीचर्स के परमानेंट होने पर 4 साल की ही सर्विस काउंट होगी उससे ज्यादा नहीं ।  उन्होंने यह भी बताया है कि दिल्ली विश्वविद्यालय से अन्य विश्वविद्यालयों में जाने वाले एडहॉक टीचर्स की पूरी पास्ट सर्विस काउंट हो रही है और वे एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर भी बन रहे है । दिल्ली विश्वविद्यालय से अन्य विश्वविद्यालयों में गए बहुत से एडहॉक वहां जाकर एसोसिएट प्रोफेसर बने है । उनका कहना है कि जब अन्य विश्वविद्यालय उनकी पास्ट सर्विस काउंट कर रहे है तो दिल्ली विश्वविद्यालय अपने यहाँ के एडहॉक से स्थायी हुए शिक्षकों की पास्ट सर्विस काउंट क्यों नहीं कर रहा है ? 

                डॉ . सुमन ने कुलपति को लिखें पत्र में उन्हें यह  बताया है कि पिछले दो साल में नियुक्त हुए शिक्षकों में  45 से 55 या उससे अधिक उम्र पार कर गए हैं उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद न तो पेंशन में लाभ मिलेगा और न ही वे एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर बन पायेंगे ?  उनका कहना है कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन इन एडहॉक टीचर्स की समय पर स्थायी नियुक्ति कर देता तो उन्हें एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर के साथ - साथ सेवानिवृत्ति के पश्चात पेंशन का भी अधिक लाभ मिलता हालांकि ये शिक्षक न्यू पेंशन स्कीम के तहत आएंगे । डॉ. सुमन ने कुलपति प्रो.सिंह को यह भी बताया है कि दिल्ली विश्वविद्यालय  में पढ़ाने वाले एडहॉक टीचर्स डीयू के विभागों में एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर जब आवेदन करते हैं तो उनकी पूरी पास्ट सर्विस काउंट होती है और उन्हें विभागीय साक्षात्कार में बुलाया जाता है और उनकी नियुक्ति भी हुई है । उनका कहना है कि जब विभागों में एडहॉक टीचर्स की पास्ट सर्विस काउंट करके उन्हें एसोसिएट प्रोफेसर का लाभ दिया जा सकता है तो कॉलेजों में क्यों नहीं ? कॉलेज शिक्षकों पर भी इसी नियम  को लागू करते हुए पास्ट सर्विस काउंट की जाये ताकि एडहॉक टीचर्स को उसकी पास्ट सर्विस का पूरा लाभ मिल सकें । यदि विश्वविद्यालय ऐसा करता है तो हाल ही में एडहॉक टीचर्स से स्थायी हुए ये टीचर्स एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर बन सकते है ।
Copyright @ 2019.