विशेष (02/06/2024)
निस्वार्थ भाव से 132 श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान
दिल्ली 2 जून 2024: मानवमात्र के कल्याणार्थ सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं राजपिता रमित जी के पावन आशीर्वाद एवं उनके दिव्य मार्गदर्शन द्वारा ब्रांच अर्जुन नगर दिल्ली में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (संत निरंकारी मिशन के सामाजिक विभाग) द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 132 मिशन के भक्तों द्वारा निःस्वार्थ भाव से रक्तदान किया गया। रक्त संग्रहित करने हेतु गुरुतेग बहादुर ब्लड बैंक की टीम वहां उपस्थित हुई। रक्तदान शिविर का उद्घाटन श्री सुखदेव सिंह जी (चेयरमैन सन्त निरंकारी मण्डल) के कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने रक्तदान शिविर में सम्मिलित हुए सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया और जनकल्याण को समर्पित उनकी निस्वार्थ सेवा एवं बहूमूल्य योगदान हेतु भूरी भूरी प्रशंसा की। रक्तदान सबसे अमूल्य दान है मानवता की भलाई के लिए सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिये। इस अवसर पर स्थनीय विधायक एस के बग्गा जी ने कहा की सन्त निरंकारी मिशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में मानव मात्र की सेवा हेतु रक्तदान के लिए लगी लाइनों को देखकर बहुत ही प्रसंता हो रही है मानवता के प्रति किये जा रहे इस अति महत्वपूर्ण कार्य के लिए सभी बधाई के पात्र है। संयोजक आशा गुजराल व स्थानीय मुखी महेंद्र सिंह ने सयुक्त रूप से रक्तदान शिविर में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथि जिनमे पदमश्री जितेंदर सिंह शंटी निगम पार्षद संदीप कपूर (कृष्णा नगर) व निगम पार्षद मीनाक्षी शर्मा (जगत पूरी) रक्तदाताओं, डॉक्टर एवं उनकी टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया। संत निरंकारी मिशन वर्ष 1986 से निरंतर रक्तदान शिविरों का आयोजन करता आ रहा है। बाबा हरदेव सिंह जी के दिव्य संदेश ‘रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए’को मिशन का प्रत्येक भक्त अपनी निस्वार्थ सेवा भावना से चरितार्थ कर रहा है। वर्तमान समय में भी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के निर्देशानुसार इस मुहिम को निरंतर आगे से आगे बढ़ाया जा रहा है। सन्त निरंकारी मिशन रक्तदान करने में समूचे देश में अग्रणी रहा है। मिशन द्वारा अभी तक 8378 रक्तदान शिविरों के आयोजन से 1365547 युनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका है। यह सभी सेवाए निरंतर जारी है। |
Copyright @ 2019.