विशेष (25/05/2024) 
राजीव नागपाल के नेतृत्व में मत अधिकार के प्रति किया क्षेत्रवासियों को जागरूक
25 मई को लोकतंत्र का महापर्व पूरे देश में शुरू होने पर एक दिन पूर्व कैलाश हिल्स में राजीव नागपाल के नेतृत्व में मत अधिकार के प्रति किया क्षेत्रवासियों को जागरूक कर जनता की देश के प्रति जिम्मेवारी का अहसास कराया। बैठक अयोजन का विषय रखा गया *"लोकतंत्र महापर्व पर राष्ट्र के प्रति हमारा कर्तव्य"।

 राजीव नागपाल , जितिन राजपूत, राजेश विरमानी , राजेंद्र बेनीवाल , दीपक शर्मा , राजेश मुंजाल, रितेश मेहता, निखिल सक्सेना, सतीश नागपाल, योगेश बहल, ने करीब 10 ड्राइंग रूम बैठकों का आयोजन किया जिसमें कुल मिला कर करीब 250 वोटर्स से संपर्क साधा गया।

 बैठक के माध्यम से क्षेत्रवासियों को देश के प्रति उनके कर्तव्य को याद दिलाया गया और अपने राष्ट्र के प्रति सोच समझकर वोट डालने की अपील की । बैठकों में नारी शक्ति , युवा शक्ति और समाज के सभी वर्गों ने बड़ चढ़कर हिस्सा लिया। और प्रण लिया की राष्ट्रहित में मतदान आवश्य करेंगे।

नई दिल्ली से विजय गौड़ ब्यूरो चीफ की विशेष रिपोर्ट


Copyright @ 2019.