राष्ट्रीय (24/04/2010)
दिल्ली में हेलिकाप्टर के जरिए होगी सूक्ष्म रेडिएशन की जांच!
नई दिल्ली 24 अप्रैल। मायापुरी में रेडिएशन की जांच में जुटे आपदा प्रबंधन के अधिकारियों की माने तो सूक्ष्म रेडिएशन की जांच के लिए हेलिकाप्टर की सहायता ली जा सकती है। अधिकारियों का कहना है कि कि हवाई सर्वे से सूक्षम रेडिएशन पकड़ मेें आ सकता है। उल्लेखनीय है कि एशिया महादेश की सबसे बड़ी मायापुरी कबाड़ मार्केट में गत आठ अप्रैल को कोबाल्ट 60 नामक रेडियो आइसोटाॅप्स के रेडिएशन फैलने के मामले प्रकाश में आये थे। इसके बाद आपदा प्राधिकरण एवं देश के वैज्ञानिकों की टीम इसकी जांच में जुट गई। वैज्ञानिकों की माने तो मायापुरी में अब रेडिएशन नहीं है। लेकिन पूरी दिल्ली में अगर सूक्ष्म रेडिएशन है कि नहीं इसकी जांचं के लिए हवाई सर्वे ही वेहतर विकल्प हो सकता है। जिन जिन क्षेत्रों में कबाड़ के बड़े स्तर पर करोबार होते हैं उनमें मायापुरी, मठियाला, नजफगढ़, मियावाली नगर और शाहदरा है। अधिकारियों की माने तो प्राधिकरण इन क्षेत्रों में भी संभावित रेडिएशन की जांच करना चाहता है। इसके लिए हवाई सर्वे कारगर साबित होगी। क्योंकि जमीनी स्तर पर सूक्ष्म रेडिएशन का पता लगाना कठिन है। जबकि 100 मीटर की उंचाई पर हवा में संभावित शामिल रेडिएशन की जाचं आसानी से संभव है। आपदा प्राधिकरण ने इस संबंध में उड्उयन मंत्रालय को एक प्रतिवेदन भेज दिया है । |
Copyright @ 2019.